DSCN2615

Rahat, A traditional water pump

Read more…
E-mail me when people leave their comments –

You need to be a member of Paryavaran.com- Indian Environment Network to add comments!

Join Paryavaran.com- Indian Environment Network

Comments

  • This place is Obra village, near gogunta, Udaipur, southern district of Rajasthan.

    पानी सबको चाहिये , चाहे वो मनुष्य हो या जानवर या जनावर , आरावली की पहाडियों के मध्य बसा हमारा आपना उदैपुर , राजस्थान में खेतो में पिलाई (सिचाई  ) के लिए और पिने के पानी का मुख्य श्रोअत कुआ है,   पानी कुओ से निकालना है तो कुछ तो करना पड़ेगा , पसु धन यहाँ बहुत ह, सो रहटी को बनाया गया , इसमें मजबूत रससी  से एक सिदिनुमा चैन बनाते ह , इस चैन में मिटटी के मटके जो लम्बे होते ह (सुरी नुमा ) को जोड़ा जाता ह , इस चैन को मॉल कहते ह इसे गाव के सभी लोग मिलकर गुथते ह बनाते ह, फिर इसे लकड़ी की बड़ी चक्री पर लगते ह, ये चक्री एक दूसरी चक्री से चलती ह उस दूसरी चक्री को बेलो (गाय के पति ) से गुमाते है, बेलो के गुमने से चक्री गुमते ह ,  ताकि जब वो चक्री गुमेगी तो कुआ का पानी उस चैन में लगे बर्तनों से ऊपर तक आ जायगा ,  फिर वो पानी वहा गिरता ह , यहाँ से पानी धोरो से होता हुआ खेतो में जाता ह, वहा पिलाई होती ह ,  और वाही कुआ से पिने वाले पानी बर्तनों में मटकी में भरके अपने घर ले जाते ह., जब कभी वो रहट ख़राब हो जाता ह तो गाव के सभी मिलकर उसे ठीक करते है , और पानी बहता रहता है, 

    आजकल लोग मिटटी के सुरैओ और रस्सी  की जगह लोहे के डिब्बो और चैन का उपयोग करते है,  
  • Founder

    Great. Where was this photographed. Can you tell us a little history about this method?

This reply was deleted.